एक्सप्लोरर
'कॉफी विद करण' में अपनी जिंदगी से जुड़े इन बेहद निजी सवालों का जवाब देंगी प्रियंका!
1/5

प्रोमो से मालूम चलता है कि प्रियंका से करण शो में पूछने वाले हैं कि क्या आपने अपने एक्स को 'किस' किया है? जिसके जवाब में प्रियंका ने कॉफी का टकीला शॉट लिया है, जिसका मतलब होता है कि हां.
2/5

इतना ही नहीं शो के दौरान करण ने प्रियंका की जनरल नॉलेज का भी टेस्ट लिया है. करण ने प्रियंका से भारत के तीन प्रधानमंत्रियों के नाम पूछे जिस पर प्रियंका ने कहा कि अरे बाबा रे.
3/5

स्टार वर्ल्ड के मशहूर टीवी शो 'कॉफी विद करण' में इस रविवार देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी लाइफ से जुड़ी निजी बातों का खुलासा करते हुए नजर आएंगी. स्टार वर्ल्ड ने सोशल मीडिया पर करण के साथ प्रियंका के इस एपिसोड के प्रोमो शेयर किए हैं.
4/5

प्रियंका ने शो के दौरान बताया है कि जब हाथ में अगूंठी होगी तब मालूम चल जाएगा कि शादी कब है.
5/5

आपको बता दें कि प्रियंका जल्द ही अपनी पहली हॉलीवुड ‘बेवॉच’ में नजर आने वाली हैं.(All Photos Credit- Star world Video)
Published at :
और देखें























