एक्सप्लोरर
Planet Alignment: आसमान में होगी ग्रहों की परेड, नहीं देख पाए तो 11 साल तक नहीं मिलेगा मौका
Celestial Event: इस हफ्ते आसमान में एक दुर्लभ नजारा दिखने वाला है, जहां सातों ग्रह एक साथ संरेखित होंगे. 23 से 28 फरवरी के बीच होने वाली ये घटना एस्ट्रोनॉमी लवर्स के लिए एक अनोखा अवसर होगी
आज आकाश में एक दुर्लभ खगोलीय घटना घटने वाली है जिसे ग्रहों की परेड (प्लैनेटरी परेड) कहा जाता है. इस अद्भुत नजारे में सौरमंडल के सात ग्रह—बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून एक ही दिशा में संरेखित होंगे और पृथ्वी से दिखाई देंगे. ये एक बेहद दुर्लभ संयोग है जिसे एस्ट्रोनॉमी प्रेमियों और वैज्ञानिक विशेष रूप से देखने के लिए उत्साहित हैं.
1/7

ये घटना काफी रेयर मानी जाती है क्योंकि सभी सात ग्रह बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून एक वक्र रेखा में संरेखित होंगे. इसे 'एक्लिप्टिक' कहा जाता है जो सूर्य की कक्षीय दिशा को दर्शाता है.
2/7

इस बार का संरेखण खास इसलिए है क्योंकि सातों ग्रह पृथ्वी के दृष्टिकोण से सूर्य के एक ही ओर स्थित होंगे. इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती हैं और पूरे सदी में कुछ ही बार देखने को मिलती हैं.
Published at : 28 Feb 2025 08:02 AM (IST)
और देखें
























