एक्सप्लोरर
पाकिस्तान से क्यों भारत, चीन समेत पूरे एशिया में परमाणु खतरा, हथियारों को लेकर ये रिपोर्ट डराने वाली
Pakistan Nuclear Weapon: पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु मिसाइल क्षमता ने एशिया के कई देशों को चिंता में डाल दिया है. इसमें चीन और भारत भी शामिल है.
पाकिस्तानी हथियारों से खतरा!
1/7

पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु मिसाइल क्षमता ने दुनिया के कई देशों को चिंता में डाल दिया है. इसकी वजह से न सिर्फ भारत बल्कि उसका सबसे जिगरी यार चीन भी टेंशन में है.
2/7

Arms control की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान मिसाइल के क्षेत्र में काफी तरक्की कर रहा है, जिसकी वजह से एशियाई देशों के बीच टेंशन पैदा हो गई. शाहीन-III बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण ने अमेरिका जैसे पावरफुल देश को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.
3/7

Arms control की रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान जिस रफ्तार से मिसाइल पर काम कर रहा है. उसके पीछे सिर्फ एक वजह भारत है. वो भारत से मुकाबला करने के लिए अपने हथियारों पर काम कर रहा है. यह स्थिति भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु हथियारों की दौड़ को और अधिक तीव्र बना रही है.
4/7

पाकिस्तान के पास पहले से ही 170 प्लूटोनियम-आधारित परमाणु वारहेड हैं, जो उपमहाद्वीप के अधिकांश हिस्से को नष्ट करने के लिए काफी हैं.
5/7

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान बेलारूस और चीन की मदद से अपनी मिसाइल क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इस स्थिति को देखते हुए, अमेरिका ने पाकिस्तानी संस्थाओं पर लक्षित प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है.
6/7

भारत ने भी पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने के लिए अग्नि-V इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का विकास किया है, जो 5,000 किलोमीटर तक कई वारहेड पहुंचाने में सक्षम है. इससे पूरे चीन को भारत की परमाणु हमले की सीमा में लाया जा सकता है.
7/7

जॉन फाइनर ने कहा कि पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइलों की आवश्यकता को उचित ठहराना मुश्किल है, क्योंकि शाहीन-III पहले से ही भारत के सभी लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है. अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान की बढ़ती मिसाइल क्षमता केवल क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डालती है.
Published at : 22 Jan 2025 11:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट


























