एक्सप्लोरर
Google Maps: गूगल मैप का इस्तेमाल पड़ा भारी, जंगल में हफ्ते भर फंसे रहे टूरिस्ट, नदी में मगरमच्छ से भी हुआ सामना
गूगल मैप का इस्तेमाल लोग डेस्टिनेशन तक पहुंचने और ट्रैफिक स्टेटस जानने के लिए करते हैं. लेकिन गूगल मैप्स ने जर्मनी के दो टूरिस्ट की जान अटका दी. दोनों को जंगल में हफ्ते भर तक फंसा रहना पड़ा.
प्रतीकात्मक फोटो
1/6

दरअसल, जर्मनी के दो टूरिस्ट्स फिलिप मैयर और मार्सेल शियोन ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. यहां दोनों ने एक जगह से दूसरे शहर जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया. कुछ दूर यात्रा करने के बाद दोनों की कार जंगल में कीचड़ में जाकर फंस गई.
2/6

शुरुआत में दोनों ने अस्थाई शेल्टर बनाने की कोशिश की, लेकिन जब ये प्लान सफल नहीं रहा तो दोनों ने वहां से पैदल ही निकलना ठीक समझा. फिलिप और मार्सेल ने बताया कि हमने इस यात्रा पर निकलने से पहले गूगल मैप्स के इस्तेमाल का फैसला किया. क्योंकि हमें लगा कि गूगल को हमसे ज्यादा रास्तों के बारे में पता है. लेकिन ये यात्रा बुरे सपने की तरह रही.
Published at : 28 Feb 2024 04:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























