एक्सप्लोरर
Doomsday Fish: क्या भारत में आने वाली है भयंकर तबाही? दिखा आपदा का सिग्नल, 'समंदर के देवता का दूत' सामने आया
तमिलनाडु के तट पर रहस्यमयी ओरफिश मिली है. इसे डूम्सडे फिश भी कहा जाता है. इसके पाए जाने के बाद काफी लोग प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी बातों पर चर्चा कर रहे हैं.
ओरफिश जैसी रहस्यमयी मछलियां हमें याद दिलाती हैं कि प्राकृतिक दुनिया अभी भी कई रहस्यों से भरी हुई है.
1/7

ओरफिश, जिसका वैज्ञानिक नाम Regalecus glesne है, दुनिया की सबसे लंबी बोनफिश में से एक मानी जाती है. यह मछली अक्सर 200 से 1,000 मीटर की गहराई में रहती है और 30 फीट तक लंबी हो सकती है.
2/7

ओरफिश का शरीर चमकदार चांदी जैसा और रिबन के समान लहराता हुआ होता है. इसके सिर के ऊपर एक लाल रंग की लंबी पंखनुमा शिखा होती है. इसका सतह पर आना बेहद दुर्लभ घटना मानी जाती है.
Published at : 12 Jun 2025 10:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा

























