एक्सप्लोरर
Jammu-Kashmir: चारों तरफ बर्फ ही बर्फ और बीच में ग्लास इग्लू, ऐसे रेस्टोरेंट की तस्वीरें पहले देखी नहीं होंगी कभी
Jammu-Kashmir: कश्मीर के स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में बर्फीली चोटियां और पहाड़ बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. वहीं यहां बर्फ के बीच बना ग्लास इग्लू भी लोगों को लुभा रहा है.
गुलमर्ग में पहला ग्लास इग्लू( image source- instagram @kolahoigreenhotelresorts)
1/6

गुलमर्ग में पहला ग्लास इग्लू बनाया गया है जो एक ओपन रेस्टोरेंट का हिस्सा है. कांच के इग्लू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं, जो बर्फ से ढके घास के मैदानों और पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों को निहारते हुए वहां खाने का आनंद ले सकते हैं.
2/6

गुलमर्ग के एक निजी होटल ने आगंतुकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए इन अद्भुत ग्लास इग्लू भोजनालयों का निर्माण किया है. होटल का दावा है कि पिछले साल वहां स्नो इग्लू बनाने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटकों को ग्लास इग्लू पेश करने वाला यह पहला होटल है.
Published at : 03 Feb 2023 02:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
























