एक्सप्लोरर
PSLV-C54 लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, कुछ ही घंटे में ISRO के नाम दर्ज होगी एक और उपलब्धि, 8 नैनो सैटेलाइट होंगे लॉन्च
ISRO के लिए 26 नवंबर की तारीख बेहद खास होने वाली है. इस खास दिन के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
PSLV-C54 लॉन्च करेगा ISRO
1/5

ISRO 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और 8 नैनो सैटेलाइट के साथ पीएसएलवी-सी54-ios-06 मिशन लॉन्च करेगा, जिसमें भूटान का एक सैटेलाइट भी शामिल है.
2/5

इस कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया था कि शनिवार (26 नवंबर) की सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर लॉन्च होगा. ईओएस-06 (ओशनसैट-3) और 8 नैनो सैटेलाइट में पिक्सेल से आनंद, भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से 4 एस्ट्रोकास्ट लॉन्च किए जाएंगे.'
Published at : 25 Nov 2022 01:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
स्पोर्ट्स
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट

























