एक्सप्लोरर
इंतजार खत्म... इंडियन नेवी को मिल गई 'हंटर-किलर', पानी हो या जमीन, हर जगह दुश्मन होगा खाक
INS Vaghsheer: भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई हंटर-किलर पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर का पिछले साल 18 मई से समुद्री परीक्षण चल रहा था. यह पनडुब्बी दुश्मन पर एक भयावह हमला करने की क्षमता रखती है.
'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत बुधवार को भारतीय नौसेना को छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी वाघशीर की सुपुर्दगी की गई. इसे अब 'आईएनएस वाघशीर' के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई हंटर-किलर पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर का पिछले साल 18 मई से समुद्री परीक्षण चल रहा था.
1/6

यह पनडुब्बी दुश्मन पर एक भयावह हमला करने की क्षमता रखती है. हमला पानी के नीचे या सतह पर, एंटी-शिप मिसाइलों के साथ किया जा सकता है।वाघशीर बहुआयामी तरह के मिशनों को कर सकती है. इसमें एंटी-सरफेस वारफेयर, एंटी-सबमरीन वारफेयर, खुफिया जानकारी जुटाना, एरिया सर्विलांस आदि शामिल हैं.
2/6

इसे परिचालन के सभी क्षेत्रों में संचालित करने के लिए तैयार किया गया है, जो नौसेना टास्क फोर्स के अन्य घटकों के साथ इंटर ऑपरेबिलिटी प्रदर्शित करता है. यह एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म है, जो पनडुब्बी संचालन में एक परिवर्तनकारी बदलाव ला रहा है.
Published at : 10 Jan 2025 02:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























