एक्सप्लोरर
Acharya Pramod Krishnam on Rahul Gandhi: राहुल गांधी की हैं तीन समस्याएं! पत्रकार ने गिना दीं तो बोले आचार्य प्रमोद- इन्होंने तो...
Acharya Pramod Krishnam on Rahul Gandhi: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिए राहुल गांधी और उनकी टीम जिम्मेदार हैं. उन्हें अब प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए.
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को लेकर राजनीतिक विश्लेषक दिलीप सी मंडल ने बड़ा दावा किया है. वरिष्ठ पत्रकार ने 'इंडिया न्यूज' से कहा, "राहुल गांधी के साथ बुनियादी तौर पर दो-तीन समस्याएं हैं."
1/8

दिलीप सी मंडल बोले कि राहुल गांधी आर्थिक तौर पर विकासवादी नहीं हैं. कैंब्रिज विश्वविद्यालय या फिर डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज में वह गहरे मार्क्सवाद के असर में रहे हैं. पॉलिटिकल एनालिस्ट के अनुसार, "राहुल गांधी का कोई शिक्षक है...जेएनयू के एक-दो शिक्षक भी उनके अच्छे दोस्त हैं. हो सकता है कि मार्क्सवाद उनके दिमाग में वहां से आया हो."
2/8

दिलीप सी मंडल ने आगे बताया कि यह सुनने में बहुत अच्छा लगता है कि सबके पास संपत्ति होनी चाहिए. सबके पास तो तब होगी न, जब देश के पास होगी और उसे नीचे तक पहुंचाया जाएगा. वरना आप गरीबी का बंटवारा करेंगे. समृद्धि का बंटवारा करने के लिए उसका होना जरूरी है.
3/8

पत्रकार ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को शायद समृद्ध होने से दिक्कत है और उन्हें गरीबी से प्रेम है. हालांकि, उनका निजी जीवन बड़ा दिलचस्प है. वह खुद तो शेयर मार्केट में निवेश करते हैं लेकिन भारत के उद्योगपतियों को गाली देते हैं और वेल्थ क्रिएशन को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं."
4/8

दिलीप सी मंडल के मुताबिक, राहुल गांधी पावर चाहते हैं पर जिम्मेदारी के साथ नहीं. उनकी बहुत अलग रही. वह जब यूपीए-1 और यूपीए-2 में मंत्री बन सकते थे तब वह पर्दे के पीछे से शक्तिशाली बने रहे. हालांकि, किसी विभाग या मंत्रालय में किसी चूक के लिए वह जिम्मेदार नहीं रहे.
5/8

राजनीतिक विश्लेषक ने आगे बताया कि राहुल गांधी को पावर पूरी चाहिए लेकिन जिम्मेदारी शून्य रहनी चाहिए. पार्टी का प्रदर्शन अच्छा हो जाए तो राहुल गांधी आगे कर दिए जाते हैं और जब वह गड़बड़ा जाता है तब कांग्रेस अध्यक्ष (फिलहाल मल्लिकार्जुन खरगे) आगे कर दिए जाते हैं. यह नहीं चल सकता है. आपको जिम्मेदारी के साथ चलना होगा.
6/8

राहुल गांधी की तीसरी दिक्कत बताते हुए दिलीप सी मंडल ने कहा, "उन्होंने सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया पर उसमें उनकी ईमानदारी नहीं नजर आई. आपके पास यूटोपिया, दिन में दिखने वाले सपने और अपने आप में महान वाली फीलिंग है."
7/8

इंटरव्यू में दिलीप सी मंडल की ओर से आगे कहा गया कि भारत में राहुल गांधी निरंतरता के निषेध हैं. महात्मा गांधी ने भी बिड़ला और बजाज के साथ मिलकर पॉलिटिक्स की थी. वह भी तो उनके घरों में रहे थे. अब कांग्रेस अपने सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रही है.
8/8

राहुल गांधी को लेकर पत्रकार की ओर से कही गई बातों पर कांग्रेस के पूर्व समर्थक आचार्य प्रमोद समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा. उन्होंने एक्स पर 12 जून को पोस्ट किया और कहा कि इन्होंने तो बिना “वस्त्र” उतारे “नंगा” कर दिया.
Published at : 13 Jun 2024 12:44 PM (IST)
और देखें























