एक्सप्लोरर
गूगल इस साल भारतीय बाजार के लिए कई नई चीज़ों को करेगा अपडेट
1/5

इसके बाद गूगल कई भारतीय भाषाओं के पब्लिशर से बात कर रहा है जिसमें बाजार को देखते हुए संबंधित कंटेंट यूजर्स के सामने रखा जाएगा. अगर अभी देखा जाए तो अंग्रेजी भाषा के मुकाबले ऑनलाइन कंटेंट के मामले में गूगल सिर्फ 1 फीसदी भारतीय भाषाओं में कंटेंट देता है. वहीं गूगल एक 'नवलेखा' नाम का नया प्रोजेक्ट ला रहा है जिसमें संस्कृत भाषा को नए तरीके से लिखा जाएगा. तस्वीर: गूगल
2/5

कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से व्यापारियों से जुड़ रही है. गूगल कारोबारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए बड़े खुदरा विक्रेताओं और भुगतान प्रौद्योगिकी पाइन लैब्स जैसी कंपनी के साथ काम कर रहा है. टेक जायंट अभी फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक से लोन के सहयोग के लिए बात कर रहा है. जिसमें जो पहले से पहले से अप्रूव लोन को 'गूगल पे' ऐप के जरिए मुहैया करवाएगा. तस्वीर: गूगल
3/5

गूगल ने आज बताया कि आंध्र प्रदेश की कंपनी फाइबर नेटवर्क लिमिटेड (एपीएसएफएनएल) ने 12,000 गांवों का एक गूगल स्टेशन मुहैया करवाया है. इससे 1 करोड़ लोगों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जाएगी. इससे पहले तक गूगल रेलटेल से साझेदारी कर 400 स्टेशनों पर वाई-फाई फ्री दे रहा था. तस्वीर: गूगल
4/5

देशभर के लोगों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए हो सके इसलिए अब टेक जायंट 'तेज' ऐप का नाम बदलकर 'गूगल पे' कर रहा है. बता दें कि तेज को भारतीय बाजार के मद्देनजर बनाया गया था. हर महीने इस एप का इस्तेमाल दो करोड़ 20 लाख लोग करते हैं. गूगल के मुताबिक, इसमें पहले से ही 750 मिलियन ट्रांजेक्शन हुए हैं जिसमें करीब 30 बिलियन डॉलर सालाना लेन-देन भी शामिल है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
5/5

दुनिया में भारत दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला देश है इसलिए इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत का बाजार गूगल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके चलते गूगल अपनी कई नई चीज़ों को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. आगे की स्लाइड्स में देखिए कि वो कौन-कौन सी चीज़ें हैं जिसे गूगल अपडेट करेगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें























