एक्सप्लोरर
इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में लगे हैं डायमंड, दुनिया के सबसे महंगे प्रॉडक्ट्स में हैं शुमार, करोड़ों में है कीमत
फाइल फोटो
1/5

Couture Beauty Diamond Lipstick की बात करें तो ये दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड है. इस ब्रांड की लिपस्टिक की कीमत 14 मीलियन डॉलर यानि 93 करोड़ रुपये है. अब आप सोच रहे होंगे की इतनी महंगी लिपस्टिक में क्या डायमंड जड़े हैं. तो आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं. दरअसल, इस ब्रांड की लिपस्टिक के महंगा होने की एकमात्र वजह इसके डिब्बों का शुद्ध हीरों से बना होना है. इसके डिब्बे पर 1200 गुलाबी डायमंड लगाए गए हैं. इसे खरीदने वाले को फोन पर लाइफटाइम इसके अपडेट्स दिए जाते हैं.
2/5

Azature’s Black Diamond Nail Polish: 93 करोड़ की लिपस्टिक के बाद अब नंबर आता है नेल पॉलिश का. Azature’s Black Diamond दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश है. इसका ब्रांड लॉस एंजिल्स में स्थित है और लक्ज़री ज्वैलर एज़ेचर द्वारा बनाई जाती है. बता दें कि इस नेल पेंट की कीमत 1 करोड़ 63 लाख रुपये है. ऊपर बताई गई लिपस्टिक की तरह इस नेल पॉलिश में 267-कैरेट का ब्लैक डायमंड हैं.
Published at : 16 Aug 2021 06:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन
























