एक्सप्लोरर
Wedding destinations: ये हैं भारत के खूबसूरत लेक साइड वेडिंग डेस्टिनेशन, यहां की शादी नहीं भूलेंगे मेहमान
अपनी शादी को मेमोरेबल बनाना चाहते हैं तो इस बार भारत के खूबसूरत लेक साइड वेडिंग डेस्टिनेशन में से किसी एक को चुने.
शादी को यादगार बनाने के लिए चुने लेकसाइड वेडिंग डेस्टिनेशन
1/7

शादी अपने आप में खास होती है. अगर आपके शादी का डेस्टिनेशन और खास हो तो फिर ये और भी विशेष बन जाता है. वेडिंग डेस्टिनेशन ही शादी को यादगार बनाता है. आज जानिए भारत के लेक साइड खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में. यहां की शादी आपके मेहमान कभी नहीं भूलेंगे.
2/7

उदयपुर: शादी के लिए ये एक खूबसूरत स्थलों में से एक है जहां आप अपनी शादी शाही अंदाज में कर सकते हैं. उदयपुर को झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है. यहां पिछोला, उदय सागर और फतेह सागर जैसी झीलें हैं. इनके आसपास लग्जरी रिसोर्ट है जो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट हैं.
Published at : 05 Dec 2022 07:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























