एक्सप्लोरर
मनाली की मस्ती से लेकर अलेप्पी के अद्भुत नजारे तक...बैचलरेट ट्रिप के लिए इससे खूबसूरत जगह कहीं और नहीं
शादी से पहले फ्रेंड्स बैचलरेट ट्रिप पर जाने की जिद कर रहे हैं, आप परफेक्ट लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों पर पार्टी को एंजॉय कर सकते हैंभारत में बैचलरेट पार्टी के लिए ये खास डेस्टिनेशंस हैं.
बैचलर पार्टी के डेस्टिनेशंस
1/5

पुडुचेरी (Puducherry): बैचलरेट पार्टी के लिए सबसे अच्छे डेस्टिनेशंस में से पुडुचेरी एक है. यह काफी खूबसूरत और शांति वाली जगह है. यह कई सारे वॉटर स्पोर्ट्स आपका इंतजार कर रहे हैं. हेरिटेज प्रॉपर्टीज में जाकर कैफे मस्ती को एंजॉय कर सकते हैं.यहां आप कोई रिसोर्ट बुक कर अपने लम्हें को खास बना सकते हैं.
2/5

गोवा (Goa): सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में से एक गोवा में भी बैचलरेट पार्टी एंजॉय करना बेहद शानदार होता है. लेट नाइट क्लब, क्रूज पार्टी और वाटरस्पॉट एक्टिविटीज आपके एक-एक पल को खूशियों से भर देंगे. कम बजट है तो गोवा सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
Published at : 11 May 2023 03:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























