एक्सप्लोरर
बस खर्च करिए कुछ पैसे और ट्रेन से ही कर आईए विदेश का सफर, हो जाएगी सैर की सैर और फॉरेन में शॉपिंग का मजा
Travel Tips: विदेश यात्रा का मूड हो लेकिन फ्लाइट में बैठने से डर लगता हो तो घबराइए नहीं. अब आप ट्रेन से भी विदेश की सैर कर सकते हैं. वो भी बहुत कम बजट में.
नेपाल से भारत ट्रेन
1/6

अब आप ट्रेन से भी विदेश यात्रा कर सकते हैं. भारत से नेपाल के बीच ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है. अब आप ट्रेन से ही बहुत कम खर्च पर नेपाल यात्रा के लिए जा सकते हैं. ये ट्रेन जयनगर-बिजलपुरा—बरदीबास तक चलती है. जिसकी कुल लंबाई 17.3 किमी है और इसके बीच में पांच स्टेशन पड़ते हैं. अगर आप इस ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि आप नेपाल में कहां कहां घूमने जा सकते हैं.
2/6

पोखरा: आप सबसे पहले पोखरा घूमने जा सकते हैं. जो नेपाल की टूरिस्ट कैपिटल भी कहलाता है. यहां खूबसूरत झील है. पहाड़ी वादियों में सुंदर कैफे और रेस्टरां तो हैं ही शॉपिंग के लिए भी बहुत से बाजार हैं. यहां आपको ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग का मौका भी मिल जाएगा.
Published at : 21 Jul 2023 11:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट


























