एक्सप्लोरर
गोवा के ये बीचेस नहीं हैं जन्नत से कम, जल्द ही बनाएं पार्टनर संग यहां जाने का प्लान
पिछले कुछ सालो में गोवा घूमने की लिस्ट में टॉप पर आ गया है. हालांकि गोवा एक छोटे राज्य है, फिर भी लोग यहां की समुद्र तटों को देखने और आनंद लेने के लिए दूरदूर से आते हैं.
पिछले कुछ सालो में गोवा घूमने की लिस्ट में टॉप पर आ गया है. हालांकि गोवा एक छोटे राज्य है, फिर भी लोग यहां की समुद्र तटों को देखने और आनंद लेने के लिए दूरदूर से आते हैं.
1/5

अरामबोल बीच गोवा की प्रमुख बीचों में से एक है, जो उत्तर गोवा में स्थित है. यह बीच पनाजी से लगभग 35 किमी की दूरी पर है. इस स्थान के चारों ओर कुछ खास स्थान हैं जहां एक व्यक्ति नाइटलाइफ का पूरा आनंद ले सकता है.
2/5

कैंडोलिम बीच एक बहुत पुरानी बीच है, जहां लोग एक बार जरूर घूमने आते हैं. इस क्षेत्र में चैपल सेंट लॉरेंस, आगुड़ा किला और कैंडोलिम चर्च प्रमुख पर्यटन स्थल हैं.
Published at : 15 Feb 2024 07:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























