एक्सप्लोरर
Budget Friendly Travel Tips: सिर्फ 2 हजार रुपये में इन जगहों को कर सकते हैं विजिट, कम खर्च में होगी पूरी मस्ती
Budget Friendly Travel Tips: सिर्फ 2000 रुपये में भारत के खूबसूरत और किफायती टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करें और कम बजट में भरपूर मस्ती का आनंद लें.
Budget Friendly Travel Tips: ट्रिप की प्लानिंग करते वक्त ज्यादातर लोगों के मन में खर्च को लेकर कई सवाल आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ 2000 रुपये में भी आप शानदार ट्रिप का मजा ले सकते हैं? भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत और किफायती टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप कम पैसे में भी घूमना-फिरना और यादगार पलों का आनंद ले सकते हैं.
1/6

मसूरी: अगर आप दिल्ली या उत्तर भारत में रहते हैं तो मसूरी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. बस या शेयरिंग कैब से पहुंचने पर खर्च ज्यादा नहीं होता. यहां आप कैमल्स बैक रोड, गन हिल पॉइंट और मॉल रोड जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं. पहाड़ों की ठंडी हवा और बजट-फ्रेंडली गेस्ट हाउस आपको कम दाम में ही मस्त ट्रिप देंगे.
2/6

कसौली: हिमाचल का यह छोटा सा हिल स्टेशन सुकून चाहने वालों के लिए बेस्ट है. शांत वातावरण, घने देवदार के पेड़ और खूबसूरत ट्रैकिंग स्पॉट्स कसौली को खास बनाते हैं. दिल्ली-चंडीगढ़ से यहां बस या ट्रेन से कम पैसों में पहुंचा जा सकता है. 2000 रुपये में यहां खाना-पीना और लोकल घूमना आसानी से हो जाएगा.
Published at : 29 Sep 2025 04:21 PM (IST)
और देखें























