एक्सप्लोरर
Beautiful Villages: शोर-शराबे से कुछ दिन जाना चाहते हैं दूर तो ये हैं भारत के कुछ खूबसूरत गावं, देशी खाना और मिलेगा सुकून
ये है भारत के कुछ खूबसूरत गावं जहां आप शहर की व्यस्त जिंदगी से बचने के लिए इस सर्दी में जा सकते हैं.
ये हैं भारत के कुछ खूबसूरत गावं
1/6

अगर आप शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे की व्यस्त जिंदगी से परेशान हो गए है और कुछ दिन दूर किसी शांत और सुकून वाली जगह पर बिताना चाहते है तो ये भारत के कुछ खूबसूरत गावं. यहां बिताया गया हर दिन आपको जिंदगी भर याद रहेगा.
2/6

माणा गांव, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित माना गावं, देश के सबसे अच्छे पर्यटक आकर्षणों में से एक है. एडवेंचर एक्टिविटी को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये पहाड़ों के बीच बसा एक खूबसूरत गांव है. इसे भारत के अंतिम गांव के रूप में भी जाना जाता है. यहां आप भारत की आखिरी चाय, कॉफी कॉर्नर का मजा ले सकते हैं. बद्रीनाथ मंदिर से करीब 9 किलोमीटर दूर वसुधारा और ट्रैकिंग के लिए कई शानदार जगहें हैं. यहां पहुँचने के लिए आप देहरादून से डायरेक्ट बस ले सकते हैं या हरिद्वार या ऋषिकेश से भी आप आ सकते हैं.
Published at : 17 Dec 2022 02:50 PM (IST)
और देखें
























