एक्सप्लोरर
Sun Temple: साल 2023 के पहले दिन इन 6 प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में करें दर्शन, मिलेगा सूर्य देव का विशेष वरदान
New year 2023: 1 जनवरी 2023 को रविवार से नए साल की शुरुआत होगी. रविवार सूर्य देव को समर्पित है. साल के पहले दिन सूर्य देव के इन खास मंदिरों के दर्शन करने पर सालभर समृद्धि, मान-सम्मान में वृद्धि होगी
साल 2023 सूर्य मंदिर
1/6

कोणार्क, ओडिशा - 13वीं शताब्दी का ये सूर्य मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. ये सूर्य देव के रथ को दर्शाता है. इस रथ के 7 घोड़े 7 दिन के प्रतीक हैं और 12 जोड़ी पहिए दिन के 24 घंटों को दर्शाते हैं. वहीं इस रथ आकार के मंदिर में 8 ताड़ियां भी हैं जो दिन के 8 प्रहर का प्रतीक है.
2/6

कुशीनगर, उ.प्र - कहते हैं कुशीनगर तुर्कपट्टी स्थित इस सूर्यमंदिर में मौजूद प्रतिमा गुप्तकालीन है. मान्यता है ये नीलम धातु से निर्मित है.इतिहासकार इस प्रतिमा को बेशकीमती बताते हैं.
Published at : 29 Dec 2022 06:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























