एक्सप्लोरर
Jyeshta Month 2022 : 17 मई से शुरू हो चुका है हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना 'ज्येष्ठ मास', जानें ये क्याें है विशेष
ज्येष्ठ मास 2022
1/6

जेठ (Jyeshta Month 2022) का महीना 17 मई 2022 से आरंभ हो चुका है. ज्येष्ठ मास को 'जेठ' का महीना भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस मास का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक दृष्टि से ये महीना विशेष स्थान रखता है. अपरा व निर्जला एकादशी, गंगा दशहरा, वट सावित्री व्रत आदि जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार इसी माह में पड़ते हैं. इस महीने गर्मी तेज पड़ती है. ज्येष्ठ मास में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
2/6

'मंगल' है ज्येष्ठ मास (Jyeshta Month 2022) के स्वामी- शास्त्रों ज्येष्ठ मास को सभी मास में शुभ माना गया है. ज्येष्ठ मास के स्वामी मंगल है. मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में साहस का प्रतीक माना गया है. सभी नवग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा प्राप्त है.
Published at : 17 May 2022 04:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























