एक्सप्लोरर
राखी का ये बंधन प्यार, भरोसे और यादों की कहानी है... इस रक्षाबंधन भाई को भेजें ऐसे बेस्ट विश
इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लाइफ और सक्सेस की विश करती हैं. वहीं भाई बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं. आइए आपको रक्षाबंधन की बेस्ट विश बताते हैं.
हर साल रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में खुशियां और प्यार भर देता है. ये दिन सिर्फ एक राखी बांधने का नहीं, बल्कि उस गहरे बॉन्ड को मनाने का होता है, जिसमें प्यार, भरोसा, नोकझोंक और ढेर सारी बचपन की यादें जुड़ी होती हैं. इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को है और इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लाइफ और सक्सेस की विश करती हैं. आज हम आपको कुछ प्यारे और बेस्ट रक्षाबंधन विश बताते हैं, जिन्हें पढ़कर आपके भाई के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
1/6

भाई, तू हमेशा मेरे साथ रहा है. मेरी ताकत, मेरा सहारा. इस राखी पर तुझे ढेर सारा प्यार और तेरे पास खुशियों की बौछार आए, हैप्पी राखी मेरे प्यारे भाई.
2/6

तेरी कलाई पर बांधी राखी में मेरी दुआएं हैं. तुझे हर खुशी मिले और कोई गम कभी पास न आए.
Published at : 08 Aug 2025 10:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























