एक्सप्लोरर
Janhvi Kapoor से लेकर Tara Sutaria तक, इन एक्ट्रेस ने अपने सिंपल Outfit को दिया ग्लैमर का टच
जान्हवी कपूर-तारा सुतारिया (फाइल फोटो)
1/5

Deepika Padukone- अपनी सफेद मैक्सी सफेद ड्रेस को अलग लुक देने के लिए दीपिका ने फ्रिंज स्लीव्स और फ्रिंज हेमलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. उसके आउटफिट में सामने की तरफ कढ़ाईदार फ्लोरल वर्क था जो दीपिका की ड्रेस को एक एथनिक ट्विस्ट दे रहा है. सिल्वर इयररिंग्स और आरामदायक जूतियों के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया.
2/5

Tara Sutaria- अगर आपको भी इंडो-वेस्टर्न ड्रेसिंग पसंद है तो तारा सुतारिया से प्रेरणा ले सकती हैं. उन्होंने अपने प्रिंटेड फ्रंट-ओपन कुर्ते को डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स की एक जोड़ी के साथ पेयर किया था. साथ ही सिल्वर हूप्स ने तारा के इस लुक को और अटरेक्टिव बना दिया.
Published at : 18 May 2021 09:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























