एक्सप्लोरर
Pedicure at Home: साफ और खूबसूरत पैरों के लिए घर पर इस तरह करें पेडीक्योर

Pedicure at Home (Photo - Pixabay)
1/7

पेडीक्योर की मदद से आपके पैरों पर जमी धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाएं हटाई जा सकती हैं. साथ ही यह आपके पैरों को संक्रमण और फंगल इंफेक्शन से बचाव करता है. अगर आप अपने पर पेडीक्योर करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ सिंपल से स्टेप्स फॉलो करें.
2/7

सबसे पहले पेडीक्योर करने के लिए सभी सामाग्री को अपने पास रखें. इसके बाद पैरों पर लगी नेल पॉलिश को अच्छे से साफ करें. इसके लिए आप कॉटन और नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें. (Photo - Pixabay)
3/7

नेल पॉलिश निकालने के बाद अपने पैरों के नाखूनों को नेल कटर से काटें और फाइल से अच्छा सा शेप दें. (Photo - Pixabay)
4/7

अब अपने पैरों को गर्म पानी में डुबाएं. ध्यान रखें कि पानी हल्का गर्म होना चाहिए. इसमें थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट और माइल्ड क्लींजर डालें. पैरों को गर्म पानी में डालने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. (Photo - Pixabay)
5/7

इसके बाद अपने पैरों को तौलिए की मदद से अच्छे से साफ करें. (Photo - Pixabay)
6/7

जब पैर सूख जाए, तो नाखूनों पर क्यूटिकल क्रीम लगाकर इसकी अच्छे से हल्की उंगलियों से मसाज करें. इससे मत कोशिकाएं नरम होकर हट जाती हैं. (Photo - Pixabay)
7/7

इसके बाद पैरों को मॉइस्चराइज करने के लिए अपनी पसंदीदा क्रीम लगाएं. फिर अपने नेल्स को अच्छे से कलर से पॉलिश करें. (Photo - Pixabay)
Published at : 06 May 2022 07:53 AM (IST)
Tags :
Pedicure At Homeऔर देखें
Advertisement
Advertisement