एक्सप्लोरर
गंदे से गंदे टाइल्स को चमकाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, घंटों के मेहनत से बच जाएंगे आप
अगर आपके बाथरूम, फर्श का टाइल्स या किचन के टाइल्स पर जमी गंदगी और दाग देखकर आप परेशान हैं, तो चिंता छोड़िए. अब आप बिना ज्यादा मेहनत किए, चुटकियों में अपने टाइल्स को नई चमक दे सकते हैं.
क्या आपके घर के टाइल्स दाग-धब्बों से भर गए हैं? घबराइए मत! हम लाए हैं ऐसे सिंपल और आसान तरीके जिनसे आपके टाइल्स फिर से चमक उठेंगे, वो भी बिना घंटों की मेहनत के. इन तरीकों को अपनाकर, आप न सिर्फ अपना समय बचाएंगे बल्कि आपके टाइल्स भी नए जैसे चमकने लगेंगे. तो चलिए, जानते हैं उन तरीकों को जो आपके टाइल्स को चमकदार बनाने में मदद करेंगे.
1/5

बेकिंग सोडा और पानी: बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं और इसे टाइल्स पर लगाएं. कुछ मिनटों के लिए इसे वहीं छोड़ दें, फिर एक स्क्रबिंग ब्रश से रगड़ें और धो लें.
2/5

सिरका और पानी: एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और टाइल्स पर स्प्रे करें. कुछ देर बाद, इसे साफ पानी से धो दें.
Published at : 20 Mar 2024 07:41 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
विश्व
साउथ सिनेमा
























