एक्सप्लोरर
पौधे की ग्रोथ अचानक रुक गई है? अपनाएं ये तरीके, बढ़ेंगे दोगुनी तेजी से
कई बार आपने देखा होगा कि घर में लगे पौधे अचानक से बढ़ना बंद कर देते हैं. इसके कुछ आसान उपाय हैं जिनसे आप पौधों के बढ़ने में मदद कर सकते हैं.

नियमित रूप से छंटाई: पौधों की नियमित छंटाई करने से भी उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है. मरे हुए पत्तों और शाखाओं को हटा देना चाहिए ताकि पौधा नई शाखाओं को उगा सके.
1/5

सही मात्रा में पानी देना: पौधों को जरूरत के मुताबिक पानी देना चाहिए. न ज्यादा न कम। मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन उसे गीला न होने दें.
2/5

पर्याप्त रोशनी: पौधों को बढ़ने के लिए रोशनी की जरूरत होती है. उन्हें ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त सूरज की रोशनी मिले.
3/5

नाइट्रोजन युक्त खाद: पौधों को स्वस्थ बनाने के लिए नाइट्रोजन युक्त खाद देना अच्छा होता है. यह खाद उन्हें जरूरी पोषण देती है और बढ़ने में मदद करती है.
4/5

मिट्टी की जांच करें: सबसे पहले, मिट्टी की जांच करें. यह सुनिश्चित करें कि मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर है. अगर मिट्टी की गुणवत्ता खराब है, तो उसमें कम्पोस्ट या खाद मिला सकते हैं.
5/5

कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करें: कॉफी की पिट्टी में नाइट्रोजन होता है जो पौधों के लिए जरूरी है. इसे मिट्टी में मिलाने से पौधे हरे-भरे और स्वस्थ बढ़ते हैं.
Published at : 25 Apr 2024 08:56 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
Advertisement
Advertisement