एक्सप्लोरर
इन कारणों से कान से निकलने लगता है पानी, तुरंत कराएं इलाज
कान से पानी निकलना कई बार गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. समय रहते कारण पहचानकर इलाज जरूरी है.
कान से पानी निकलना एक आम समस्या लग सकती है, लेकिन इसके पीछे कई गंभीर कारण भी छिपे हो सकते हैं. यह सिर्फ कान में गंदगी या नहाने के दौरान पानी जाने से नहीं होता, बल्कि कान में इंफेक्शन, चोट या किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकता है. अगर इस समस्या को समय पर न संभाला जाए, तो सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है.
1/6

कान में वायरल इंफेक्शन: कान में इंफेक्शन होने पर मवाद जैसा तरल बाहर आने लगता है. यह दर्द, सूजन और सुनने में परेशानी के साथ हो सकता है. खासकर बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है.
2/6

कान की चोट या परदा फटना: कान में चोट लगने या कान का पर्दा फटने पर भी पानी या खून मिश्रित तरल बाहर आ सकता है. यह अक्सर जोरदार आवाज, चोट या कान में किसी नुकीली चीज डालने से होता है.
Published at : 14 Aug 2025 07:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























