एक्सप्लोरर
हर महिला को करनी चाहिए ये छोटी-छोटी हेल्दी आदतें, जो रखेंगी लाइफ एनर्जेटिक
अगर आप कुछ छोटी-छोटी हेल्दी आदतें अपनाएं, तो न सिर्फ आप इन परेशानियों से बच सकती हैं बल्कि अपनी लाइफ को और ज्यादा एनर्जेटिक और पॉजिटिव बना सकती हैं.
महिलाओं के शरीर में उम्र के साथ कई बदलाव आते हैं. जैसे हार्मोनल चेंजेस, हड्डियों की कमजोरी, स्ट्रेस, और नींद की कमी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लेकिन अगर आप कुछ छोटी-छोटी हेल्दी आदतें अपनाएं, तो न सिर्फ आप इन परेशानियों से बच सकती हैं बल्कि अपनी लाइफ को और ज्यादा एनर्जेटिक और पॉजिटिव बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसी हेल्दी आदतों के बारे में, जो हर महिला को अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करनी चाहिए.
1/7

अच्छा खानपान अच्छी सेहत की पहली शर्त है. हर महिला को अपनी डाइट में जरूरी पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और हेल्दी फैट्स शामिल करने चाहिए. दिनभर में हरी सब्जियां, मौसमी फल, दालें, दूध, दही, ड्राई फ्रूट्स और साबुत अनाज जरूर लें. जंक फूड और ज्यादा तेल-मसाले वाली चीजों से दूरी बनाएं.
2/7

सिर्फ पतले दिखने के लिए नहीं, बल्कि फिट और एनर्जेटिक रहने के लिए रोजाना थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज जरूर करें. अगर आप जिम नहीं जा सकतीं, तो वॉकिंग, योग, डांस या घर के कामों के साथ हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें.रोजाना कम से कम 45 मिनट फिजिकल एक्टिविटी करने से ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहते हैं, और दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है.
Published at : 01 Nov 2025 10:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























