एक्सप्लोरर
अंडे और मछलियों से कैसे जुड़ेगी इंसानों की हड्डियां, इस प्रोसेस से कितनी आएगी मजबूती?
साइंस लगातार तरक्की कर रहा है, ऐसी ही एक नई खोज अंडे और मछलियों से जुड़ी की गई है, जिससे इंसानों की हड्डियां जोड़ी जाएंगी. चलिए, आपको बताते हैं इसके बारे में.
अब टूटी हड्डियां जुड़ेंगी अंडे के सफेद हिस्से, मछली की हड्डियों से निकले जिलेटिन और धान की भूसी से बनी खास सामग्री से. यह इलाज को तेज़ और आसान बना देगी. चलिए, आपको बताते हैं कि यह कैसे होगा.
1/7

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र डॉ. अमित दुबे और उनकी टीम ने यह नई तकनीक बनाई. टीम में शोध छात्रा आयशा तुफैल भी शामिल थीं.
2/7

इस खास सामग्री को नाम दिया गया है BESG (बायोएक्टिव बाईफेसिक कैल्शियम फॉस्फेट-एग व्हाइट-नैनोसिलिका-जिलेटिन कंपोजिट). इसका शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में छपा है.
3/7

डॉक्टर इस सामग्री को टूटी हड्डी पर लगाएंगे. यह हड्डी की कोशिकाओं को सहारा देकर नई हड्डी बनने में मदद करेगी.
4/7

इसकी बनावट स्पंज जैसी है जिसमें छोटे-छोटे छेद होते हैं. इससे पोषक तत्व आसानी से फैलते हैं और हड्डी जल्दी जुड़ती है.
5/7

यह तकनीक फ्रैक्चर, दांतों के इम्प्लांट और ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. इलाज का समय कम होगा.
6/7

वैज्ञानिकों ने इसे चूहों पर टेस्ट किया. नतीजे दिखाते हैं कि यह हड्डी बनाने की प्रक्रिया को तेज कर देती है.
7/7

यह सामग्री शरीर में घुल जाती है और नई हड्डी जैसी ही मजबूत हड्डी बनाती है. इसकी ताकत और बनावट प्राकृतिक हड्डी जैसी है.
Published at : 05 Aug 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट


























