एक्सप्लोरर
अंडे और मछलियों से कैसे जुड़ेगी इंसानों की हड्डियां, इस प्रोसेस से कितनी आएगी मजबूती?
साइंस लगातार तरक्की कर रहा है, ऐसी ही एक नई खोज अंडे और मछलियों से जुड़ी की गई है, जिससे इंसानों की हड्डियां जोड़ी जाएंगी. चलिए, आपको बताते हैं इसके बारे में.
अब टूटी हड्डियां जुड़ेंगी अंडे के सफेद हिस्से, मछली की हड्डियों से निकले जिलेटिन और धान की भूसी से बनी खास सामग्री से. यह इलाज को तेज़ और आसान बना देगी. चलिए, आपको बताते हैं कि यह कैसे होगा.
1/7

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र डॉ. अमित दुबे और उनकी टीम ने यह नई तकनीक बनाई. टीम में शोध छात्रा आयशा तुफैल भी शामिल थीं.
2/7

इस खास सामग्री को नाम दिया गया है BESG (बायोएक्टिव बाईफेसिक कैल्शियम फॉस्फेट-एग व्हाइट-नैनोसिलिका-जिलेटिन कंपोजिट). इसका शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में छपा है.
Published at : 05 Aug 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
























