एक्सप्लोरर
बीमार होते ही खाते हैं एंटीबायोटिक्स तो खुद सड़ा रहे अपनी किडनी, जानें ऐसा करना कितना खतरनाक?
बिना डॉक्टर की सलाह एंटीबायोटिक्स लेना आपकी किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन में ये दवाएं नुकसान पहुंचाती हैं और बेअसर भी हो सकती हैं.
हम सभी लोगों ने बुखार, सर्दी-जुकाम या शरीर में छोटी-मोटी परेशानी होने पर सीधे मेडिकल स्टोर जाकर एंटीबायोटिक्स खरीदकर खा ली होंगी और वह भी बिना किसी डॉक्टर की सलाह के. हम लोग खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं, लेकिन किडनी रोग विशेषज्ञों के अनुसार, बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन यानी सलाह के एंटीबायोटिक्स का सेवन करना हमारे शरीर, खासकर किडनी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
1/7

डॉक्टर्स के अनुसार, जब हम छोटी-मोटी बीमारियों में बिना सोचे-समझे एंटीबायोटिक्स का सेवन करते हैं, तो इसका सीधा और गंभीर असर किडनी पर पड़ता है, क्योंकि एंटीबायोटिक्स सिर्फ शरीर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन को खत्म करने के लिए होती हैं. सर्दी-जुकाम और वायरल इन्फेक्शन के इलाज में इनका इस्तेमाल नहीं किया जाता.
2/7

डॉक्टर्स का साफ कहना है कि अगर आप सर्दी-जुकाम या वायरल इन्फेक्शन होने पर तुरंत ‘एजिथ्रोमाइसिन’ जैसी एंटीबायोटिक्स का सेवन करते हैं, तो यह आपकी किडनी पर खतरनाक असर डाल सकती है. अगर आपको वायरल इन्फेक्शन हो भी जाता है, तो हमारी बॉडी इतनी सक्षम होती है कि 3 से 5 दिनों में खुद ही वायरस से लड़कर ठीक हो जाती है.
Published at : 26 Dec 2025 09:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























