एक्सप्लोरर
CRIB ब्लड ग्रुप के मरीज का ऑपरेशन हुआ तो क्या होगा, खून की जरूरत पड़ी तो कैसे होगा इलाज?
CRIB ब्लड ग्रुप काफी रेयर है. यह मुश्किल से किसी में मिलता है. आपको बताते हैं कि CRIB ब्लड ग्रुप के मरीज का ऑपरेशन हुआ तो क्या होगा, खून की जरूरत पड़ी तो कैसे होगा इलाज?
CRIB ब्लड ग्रुप बेहद रेयर ब्लड ग्रुप है, जिसे भारत में पहली बार एक महिला में पहचाना गया. यह अब तक केवल दुनिया में संभवतः 10 लोगों में ही दर्ज हुआ है.
1/7

कोलार (कर्नाटक) की एक निजी महिला को हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ी. उनका ब्लड ग्रुप O Rh+ था, लेकिन कोई भी उपलब्ध O+ यूनिट उनके ब्लड से मेल नहीं खा रहा था.
2/7

उनके 20 परिजनों के ब्लड सैंपल भी टेस्ट किए गए, लेकिन किसी का खून भी उनसे मैच नहीं कर पाया, जिससे यह साफ हो गया कि यह ब्लड ग्रुप बेहद दुर्लभ है.
Published at : 05 Aug 2025 05:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























