एक्सप्लोरर
Glaucoma Treatment Surgery: ग्लूकोमा सर्जरी क्या है? कब पड़ती है इसकी जरूरत?
ग्लूकोमा सर्जरी एक तरह का प्रोसेस है जिसमें आंखों का इलाज किया जाता है. जब आंखों में ऐसी दिक्कत होने लगे तो ऑप्टिक नर्व्स को दिक्कत होने लगता है. इसके कारण ठीक से दिखाई नहीं देता है.
ग्लूकोमा आंख के अंदर यानी आंख की प्यूपिल यानि पुतलियों में होता है. जब आंख का ऑप्टिक नर्व डैमेज हो जाता है तो यह बीमारी हो जाती है. आंख के आसपास पानी भरने लगता है. पानी आंख को पोषण देता है और उसे आकार देता है, आंख से लगातार पानी निकलने लगता है.
1/6

किसी व्यक्ति को जब ग्लूकोमा की बीमारी होती है तो उसके आंखों से पानी निकलने लगता है. जब तरल पदार्थ जमा होने लगता है तो आंख के अंदर दबाव बढ़ने लगता है. यह अगर लंबे समय तक आंख के अंदर रह जाए तो इसे मैनेज करना बेहद मुश्किल है. इससे ऑप्टिक नस पूरी तरह से डैमेज हो जाता है. जिससे आंखों की रोशनी को नुकसान हो जाती है.
2/6

60 से अधिक उम्र वाले लोगों को अक्सर ग्लूकोमा की शिकायत होती है. डायबिटीज के मरीजों को अक्सर ग्लूकोमा की शिकायत होती है.
Published at : 19 Dec 2024 08:48 PM (IST)
और देखें
























