एक्सप्लोरर
Bride Haldi Look: हल्दी की रस्म के लिए ड्रेस को लेकर हैं कंफ्यूज? इन लुक्स को कर सकती हैं ट्राई
हल्दी लुक (PC: Instagram)
1/6

Haldi Look of a Bride: भारत में शादियों का सीजन (Indian Wedding Season) चल रहा है. ऐसे में शादी से पहले भी की तरह की रस्में रहती है. इसमें हल्दी (Haldi) और मेहंदी (Mehendi) बेहद अहम है. हल्दी के दिन हर दुल्हन की चाह रहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें. कई बार हल्दी फंक्शन (Haldi Function Look) में यह समझ में नहीं आता है कि कौन सा लुक ट्राई करें. अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली और आप अपने हल्दी लुक को लेकर कंफ्यूज है तो इन एक्ट्रेसेस के लुक को कैरी कर सकते है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में (PC: Instagram)
2/6

प्रिया आहूजा राजदा: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा का नाम हर कोई जानता है. अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर उन्होंने दोबारा शादी की. अपने हल्दी के मौके पर उन्होंने बेहद खास लुक कैरी किया था. आप भी इस लुक को अपनी हल्दी में कैरी कर सकते हैं. (PC: Instagram)
Published at : 07 Dec 2021 01:00 PM (IST)
और देखें
























