एक्सप्लोरर
Masala Bread: शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट है मसाला ब्रेड रेसिपी, 15 मिनट में हो जाएगा तैयार
मसाला ब्रेड एक शानदार रेसिपी है जिसे आप 15 मिनट से भी कम समय में भी बना सकते हैं.
मसाला ब्रेड रेसिपी
1/4

ब्रेड के साथ सब्जियों को मिला दें. यह स्वादिष्ट रेसिपी हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी.यदि आप अक्सर शाम के समय कुछ स्वादिष्ट खाने का मन करते हैं.तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम शानदार है. इस डिश को आप ब्रेकफास्ट या डिनर में भी बना सकते हैं. घर पर कुछ बची हुई ब्रेड स्लाइस हैं? इस क्लासिक स्नैक ऐसे बनाएं. इस रेसिपी में प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर डाले हैं लेकिन आप अपनी पसंद की सब्जियां जैसे पत्तागोभी, मक्का आदि डाल सकते हैं.कुछ सोया सॉस.बस मसाला ब्रेड को गर्म चाय, कॉफी या अपनी पसंद के किसी अन्य पेय के साथ परोसें.
2/4

ब्रेड स्लाइस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर एक बाउल में अलग रख दें.
Published at : 26 May 2023 03:36 PM (IST)
और देखें























