एक्सप्लोरर
इमली से बनी अंडे का करी खाया है क्या आपने, नहीं तो... एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी
इस तरह का अंडा करी शायद ही आपने पहले चखा होगा. तो ऐसे बनाएं अंडा करी का शानदार रेसिपी.
अंडे की करी
1/4

एग करी एक ऐसी डिश है जिसे आप अपने परिवार और दोस्तों के लिए कभी भी और किसी भी मौसम में बना सकते हैं, क्योंकि इसे पकाने के लिए ज्यादा चीजें की आवश्यकता नहीं होती है. अंडा करी ऐसी चीज है जिसे आप आराम से चपाती हो या चावल किसी के साथ भी खा सकते हैं.श्रिम्प एण्ड एग करी एक आसानी से बनने वाली मुख्य डिश रेसिपी है जिसे श्रिंप, नारियल के दूध, प्याज, टमाटर, इमली के पेस्ट, उबले अंडे और मसालों के मिश्रण से आराम पकाया जाता है. यह करी रेसिपी किटी पार्टी, पॉट लक और यहां तक कि गेम नाइट में भी आराम से खा सकते हैं.
2/4

इस तरह तैयार करें एग करी रेसिपी तैयार करें, एक सॉस पैन को मध्यम आंच पर रखें और उसमें इमली के पेस्ट के साथ पानी डालकर उबाल लें. आंच धीमी कर दें और इसे एक चौथाई तक कम होने तक उबलने दें.
Published at : 21 Dec 2022 07:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
























