एक्सप्लोरर
Shredded Potato Salad: बरसात में शाम की चाय के साथ चटपटे आलू का सलाद ट्राई करें, एक बार चख लेंगे तो नहीं भूल पाएंगे स्वाद
कुछ दिनों में सावन का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में कई ऐसे लोग है जो बिल्कुल नॉन वेज को हाथ तक नहीं लगाते हैं खाने की बात तो दूर है.
आलू का सलाद
1/4

अब सवाल यह उठता है कि वेज में सावन में ऐसा क्या खाया जो खाने में चटपटा भी हो और खाने के बाद मजा आ जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं आलू सलाद. जिसे बनाना बेहद आसान है. इसे आप मीठी मिर्च की चटनी, कैस्टर शुगर, काली मिर्च की चटनी और जैतून के तेल के साथ भी सर्व कर सकते हैं. यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप दोपहर के खाने के दौरान खा सकते हैं.
2/4

इस रेसिपी को बनाने के लिए आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए. इन्हें सामान्य पानी से 2-3 बार धो लें.कद्दूकस किये हुए आलू को गरम/उबलते पानी में डालिये और लगभग 5 मिनिट में निकाल लीजिये.
Published at : 03 Jul 2023 07:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























