एक्सप्लोरर
Mango Mousse Pudding: आम से बनाएं टेस्टी नो-बेक डेजर्ट, सभी उम्र के लोगों को आएगा खूब पसंद
यदि आपको फलों का जूस पीना पसंद है तो आज ही घर में बनाएं मैंगो मूस पुडिंग.
मैंगो माउस पुडिंग
1/4

यदि आपको फलों का जूस पीना पसंद है तो आज ही घर में बनाएं मैंगो मूस पुडिंग. ये एक नो-बेक डेजर्ट रेसिपी है जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. मिनटों में यह ड्रिंक स्वाद बदल देगा.बच्चे हो या बड़े सभी उम्र के लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद आने वाली रेसिपी है.
2/4

ये आम कि मिठाई आप किसी भी किट्टी पार्टी हो या बर्थडे पार्टी में आसानी से परोस सकते हैं. आम और अदरक की प्यूरी बना लें. स्मूद होने तक ब्लेंडर में ब्लेंड करें और एक तरफ रख दें.क्रीम को फेंट लें.एक कटोरी में क्रीम को तब तक फेंटें जब तक कि यह अच्छे से पेस्ट न बन जाए. आम के मिश्रण को पूरी तरह से संयुक्त होने तक सावधानी से फोल्ड करें.
Published at : 02 Jun 2023 07:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























