एक्सप्लोरर
Banana Butter Cookie: केला और बटर को मिलाकर बनाएं ये स्वादिष्ट कुकीज, बार-बार खाने का करेगा मन
मक्खनयुक्त बनाना बटर खाने के लिए तरस रहे हैं तो एक बार जरूर कीजिए ट्राई, बटर और केला को मिलाकर ऐसी कुकीज शायद ही आपने पहले कभी खाया होगा.
बनाना बटर
1/4

एक मक्खनयुक्त, मीठी और मलाईदार मिठाई के लिए तरस रहे हैं? तो फिर इस स्वादिष्ट फ्यूज़न स्वीट ट्रीट को ताज़े केले और बटर कुकीज़ से बनाकर देखें. यह मिठाई कुछ ही मिनटों में बनाई जा सकती है, लेकिन जमने में थोड़ा समय लेती है. आप अपनी पसंद के अनुसार इस डिश को ट्वीक कर सकते हैं और कभी भी इस डिश का आनंद ले सकते हैं और अपने स्मार्ट पाक कौशल से अपने प्रियजनों को प्रभावित कर सकते हैं.
2/4

इस सिंपल रेसिपी को बनाने के लिए एक बड़ा बाउल लें और उसमें कंडेंस्ड मिल्क, क्रीम चीज़ लें और केले को मैश कर लें. इसे अच्छे से फेंट लें और एक तरफ रख दें.
Published at : 03 Mar 2023 05:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























