एक्सप्लोरर
Lychee Drinks: केवल खाने के बजाय इन तरीकों से भी उठाएं लीची का भरपूर आनंद
लीची एक टेस्टी और जूसी फ्रूट है. इसका मीठा स्वाद अपने आप में इतना भरपूर है कि अगर आप इससे कोई अलग डिश बनाने चाहें, तो वह भी काफी स्वादिष्ट बन सकता है. आइये जानते हैं उनके बारे में.
लीची का अधिक स्वाद लेने के लिए ट्राई करें ये तरीके
1/6

रसदार और खुशबूदार, लीची गर्मियों में ताज़गी देने का काम करती है. वैसे तो इसे छिलकर खाने से ही इसका मुंह में घुल जाता है, लेकिन आप लीची को कई तरह की डिशेज और मिठाइयों में बदलकर भी इसका आनंद ले सकते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.
2/6

लीची मॉकटेल- हाउस पार्टीज के लिए यह बिल्कुल बढ़िया विकल्प है. लीची मॉकटेल एक अल्कोहल फ्री ड्रिंक है, जिसे बच्चे भी आराम से पी सकते हैं. बस लीची के रस को सोडा, नींबू के रस और मेपल सिरप के साथ मिलाएं, और आनंद लें!
Published at : 24 May 2024 01:24 PM (IST)
और देखें























