एक्सप्लोरर
Pastel Colour's: लाल, पीला, हरा रंग छोड़कर इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये सिंपल सोबर पेस्टल कलर्स, आप पर ठहर जाएंगी सभी की निगाहें
Pastel Colour's: वह दौर गया जब शादी-ब्याह में लोग भड़कीले और चमकीले कपड़े पहनते थे.अब सिंपल सोबर स्टाइलिश आउटफिट्स का ज़माना है. आपको बताते हैं 5 ऐसे पेस्टल कलर्स जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.
इस वेडिंग सीजन पेस्टल कलर्स करें ट्राई
1/5

ब्लू पेस्टल: ब्लू कलर के तो कई शेड्स आते हैं, जैसे- स्काई ब्लू, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू और न जाने कितने. लेकिन पेस्टल ब्लू कलर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है. आप नेट की पेस्टल ब्लू साड़ी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकते हैं और इसके साथ फेदर वाला ब्लाउज तो खूब जचेगा.
2/5

ग्रीन पेस्टल: शादी में या मेहंदी के प्रोग्राम में ग्रीन कलर बहुत जचता है, लेकिन इस बार चटक ग्रीन की जगह आप ग्रीन पेस्टल कलर का लहंगा ले सकते हैं. इसमें बेहद ही खूबसूरत गुलाबी रंग की कढ़ाई की गई है, जो इसके लुक को और ज्यादा एन्हांस कर रही है.
Published at : 05 Dec 2022 02:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड























