एक्सप्लोरर
Fashion Tips: 2023 में ट्रेंड में रहने वाले हैं ये डेनिम स्टाइल्स, आप भी अपने वार्डरोब में कर लें शामिल
Denim Looks: आजकल लड़कियों के लिए तरह-तरह के जींस आ रहे हैं, जिसमें ब्वॉय फ्रेंड जींस से लेकर फ्लेयर जींस तक शामिल हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं 2023 में कौन से जींस स्टाइल का चलन रहने वाले हैं.
डेनिम लुक इन फैशन
1/6

कार्गो जींस: कार्गो जींस बहुत ही कंफर्टेबल और कूल लुक देती है. यह 1990 के दौर का फैशन है जो अब एक बार फिर चलन में है. इसमें हाई वेस्ट पैंट होता है जो पूरा ढीला होता उसके साथ कई सारी जेब में भी दी होती है.
2/6

बूटकट जींस: बूटकट जींस काफी स्टाइलिश और कूल लगती हैं. इनका चलन इस बार भी पूरे साल रहने वाला है. जिसमें बूटकट पैंट्स से लेकर बूटकट जींस तक शामिल है. यह जांघों पर से टाइट होती है और घुटने के बाद यह चौड़ी होती जाती है.
Published at : 05 Jan 2023 07:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























