एक्सप्लोरर
वेस्टर्न लुक में भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लगती हैं कमाल...आप भी ले सकी हैं फैशन इंस्पिरेशन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की खूबसूरती से दुनिया वाकिफ है, उनकी फैशन सेंस भी ऐसी है जिससे वो लोगों के दिलों पर राज करती हैं, आईए नजर डालते हैं उनके वेस्टर्न लुक पर
हानिया आमिर वेस्टर्न लुक ( इमेज सोर्स: गूगल)
1/8

हानिया का यह सेमी फॉर्मल लुक भी बहुत ही शानदार है. क्रीम कलर की शर्ट के साथ डार्क डेनिम जींस कैरी किया है, इसके साथ उन्होंने वाइट कलर की स्नीकर पहनी है, बालों में गुलाब का फूल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
2/8

हानियां का ये ब्लू डेनिम ड्रेस भी काफी कूल वाइब दे रहा है. हानिया ने इसके साथ गॉगल और स्नीकर कैरी किया. बालों को बहुत अच्छा स्टाइल दिया है जो इस ड्रेस के साथ परफेक्ट जा रहा है.
Published at : 02 Feb 2023 11:33 AM (IST)
और देखें
























