एक्सप्लोरर
न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो ये हैं सबसे बेस्ट ऑपशन
नया साल आने वाला है और ऐसे में पार्टियां तो जरूर होगी. अगर आप पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में है तो आपको इन आउटफिट्स पर एक नजर जरूर डालने चाहिए.
न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट
1/7

न्यू ईयर पार्टी के लिए जानवी कपूर की सिंगल शोल्डर ड्रेस से भी आप एस्पिरेशन ले सकती है. ऐसे आउटफिट के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए लो पोनीटेल हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं. साथ ही न्यूड मेकअप से आपके लुक में चार चांद लग जाएगा.
2/7

image इस तरह की शॉर्ट शिम्री ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी के लिए है परफेक्ट चॉइस है. न्यूड मेकअप के साथ आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं. ऐसी ड्रेस आपको बाजार में 1 हजार से 1500 रुपए के बीच मे मिल जायेगी.
3/7

सारा खान का ये लुक भी न्यू ईयर पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.हालांकि ये थोड़ा कॉमन लुक है, लेकिन फैशन में भी बना हुआ है. ब्लैक कलर की टॉप और शिमर स्कर्ट न्यू ईयर ऑकेजन के लिए बढ़िया चॉइस है.
4/7

हाई वेस्ट बॉटम पाैंट का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है आप आलिया भट्ट के लोग को भी न्यू ईयर पार्टी के लिए चुन सकती है. ठंडी का मौसम है तो आप किसी भी वी नेक वाली वुलन टॉप पहन सकती हैं.
5/7

एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर का ये ब्लैक लेस टॉप और प्लेटेड स्कर्ट ओल्ड हो चुका है, लेकिन फैशन में अभी भी बना हुआ है. इस तरह से भी आप कुछ नई ईयर पर पहन सकती हैं.
6/7

न्यू ईयर पार्टी के लिए आप थोड़ा इंडियन लुक भी ले सकती हैं. अगर आप इंडियन लुक में किसी ड्रेस की तलाश में हैं, तो हंसिका मोटवानी की ये ब्राइट येलो कलर की ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है.ये ड्रेस बहुत ही कंफर्टेबल है इससे इंडियन वाइब्स भी मिलेगी. आप चाहे तो इसके साथ हील या बूट्स कैरी कर सकती हैं
7/7

आलिया भट्ट की तरह आप भी ओवरसाइज ब्लेजर और रिप्ड जींस न्यू इयर पार्टी के लिए चुन सकती है. ये फंकी के साथ साथ क्लासी लुक भी देगा.
Published at : 17 Dec 2022 03:42 PM (IST)
और देखें























