एक्सप्लोरर
Hacks Of Peeling Almonds: इस घरेलू उपाय से मिनटों में छिल जाएगा बादाम
How to peel almond skin in easy steps: आज हम आपके लिए पांच ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इन सेहत भरे छोटे-छोटे बादामों के छीलकों को बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं.
बादाम का छिलका उतारने के उपाय
1/6

बादाम उन चुनिंदा ड्राई-फ्रूट्स में शामिल है, जो स्वाद के साथ-साथ अच्छी सेहत भी प्रदान करता है. हर तरह की मिठाइयों को बनाने में या उनकी सजावट के लिए उपयोग किया जाने वाला बादाम जितना फायदेमंद है, उसे छीलना उतना ही मुश्किल भरा काम है. हालांकि, इन हैक्स से बादाम के छिलके को आसानी से निकाल सकते हैं.
2/6

हैक 1: किसी बर्तन में थोड़ा पानी लेकर धीमी आंच पर बादाम को एक मिनट तक उबाल लें और फिर तुरंत ही उन्हें ठंडे पानी में डाल दें. इसके बाद बादाम के एक सिरे को हल्के से दबाने मात्र से ही उसका छिलका निकल जाएगा.
Published at : 10 Aug 2023 04:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन

























