एक्सप्लोरर
Best Way To Drink Beer: 90 पर्सेंट लोग गलत तरीके से पीते हैं बियर, आज ही जान लें क्या है सही तरीका?
Beer: आजकल बीयर का यूज काफी तेजी के साथ बढ़ा है, लेकिन इसके साथ दिक्कत यह है कि लोग इसको सही से पीना नहीं जानते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि बीयर सही से कैसे पीएं.
दुनिया में अगर कोई पेय चाय के बाद सबसे ज्यादा पिया जाता है, तो वह है बीयर, पार्टी हो, वीकेंड हो, ट्रिप हो या फिर शादी विवाह. हर जगह हर उम्र के लोगों के लिए पहली पसंद होती है बीयर. लेकिन बीयर के साथ एक गलती करते हैं लोग कि इसको सही तरीके से नहीं पीते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बीयर को पीने का सही तरीका कौन सा होता है.
1/7

रिसर्च बताती है कि दुनिया के 90 प्रतिशत लोगों को बीयर पीने का सही तरीका मालूम नहीं है. वे इसको किसी भी तरीके से पीते हैं, जैसे दारू का पव्वा हो. लेकिन याद रखिए कि अगर आप इसको सही तरीके से पीते हैं, तो इसका टेस्ट और मजा दोनों दोगुना हो जाता है.
2/7

सबसे पहली गलती लोग बीयर को गलत ग्लास में पीकर करते हैं. बीयर के लिए खास पिंट ग्लास या मग होता है, जिससे इसका असली फ्लेवर निकलता है.
Published at : 10 Oct 2025 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























