एक्सप्लोरर
40 के बाद चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्या करें? इन 6 आदतों को अपनाएं, बुढ़ापा दूर भागेगा
40 की उम्र के बाद झुर्रियों और ढीली त्वचा से बचने के लिए अपनाएं ये आसान लाइफस्टाइल टिप्स और पाएं नैचुरल ग्लो.
40 की उम्र पार करते ही चेहरे पर बुढ़ापा दिखने लगता है. झुर्रियां, ढीलापन और त्वचा की चमक खत्म हो जाती है. महिलाएं अक्सर इसे छिपाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स और फेशियल ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं, लेकिन असली खूबसूरती अंदर से आती है. अगर आप चाहती हैं कि 40 के बाद भी आपकी त्वचा में वही चमक और ग्लो बना रहे, तो आपको कुछ खास आदतों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना होगा.
1/6

रोज सुबह गुनगुना पानी पीना: गुनगुने पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और स्किन हेल्दी दिखने लगती है. यह न सिर्फ पाचन ठीक करता है, बल्कि चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाता है.
2/6

रात को भरपूर नींद लें: नींद की कमी स्किन पर तुरंत असर डालती है. थकी हुई त्वचा और झुर्रियां आपका चेहरा खराब कर देता है. हालांकि भरपूर नींद से स्किन रिपेयर होती है और चेहरा फ्रेश दिखता है.
Published at : 31 May 2025 04:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























