एक्सप्लोरर
आईब्रोज का परफेक्ट शेप चाहिए तो जान लें ब्यूटी पार्लर जाने से पहले ये जरूरी बातें
अगर आप भी अपनी आईब्रोज़ को परफेक्ट शेप देना चाहते हैं, तो ब्यूटी पार्लर जाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं कि ये जरूरी बातें क्या हैं.
आईब्रो आपके चेहरे का एक अहम हिस्सा हैं जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाती है. लेकिन आईब्रोज की गलत शेप आपके लुक को बिगाड़ भी सकती है. आपने चेहरे के आकार के हिसाब से आईब्रोज का सही शेप चुनना जरूरी है.
1/5

हर किसी के चेहरे पर अलग तरह की आईब्रोज की सेप अच्छी लगती हैं. किसी को मोटी आईब्रोज पसंद हैं, तो किसी को पतली. अगर आईब्रोज़ चेहरे के हिसाब से सही नहीं हैं, तो ये आपके लुक को खराब भी कर सकती हैं. इसलिए आईब्रोज को सही शेप देना बहुत ज़रूरी है.
2/5

अगर आपका चेहरा लंबा है, तो सीधी और लंबी आईब्रोज आपके लिए बेहतरीन चुनाव होगी. यह शेप आपके चेहरे की लंबाई को ऑप्टिकली कम करके दिखाती है, जिससे आपका चेहरा अधिक संतुलित और आकर्षक लगता है.
Published at : 18 Mar 2024 08:35 PM (IST)
Tags :
Beauty Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
साउथ सिनेमा
























