एक्सप्लोरर
वार्डरोब ऑर्गेनाइज करने के पांच आसान टिप्स ताकि कपड़े खोजने में ना हो परेशानी
कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके हम कपड़े को ऐसे स्टोर कर सकते हैं कि हमें कभी भी कुछ भी ढूंढने में परेशानी ना हो.
अक्सर हमें वार्डरोब से कपड़े निकालते वक्त परेशानी होती है. हम जिस कपड़े की तलाश करते हैं अकसर वो कहीं अंदर दबी हुई रह जाती है और हमें सारे कपड़े बाहर निकालने पड़ते हैं.लेकिन वार्डरोब को सही तरीके से ऑर्गेनाइज करके हम इस परेशानी से बच सकते हैं.
1/5

कपड़ों को श्रेणीबद्ध रखें :अपने कपड़ों को अलग-अलग तरह से सजाएं जैसे टी-शर्ट, जींस, शर्ट्स और स्कर्ट्स अलग-अलग रखें. इससे जब भी आपको कुछ पहनना हो, आप आसानी से उसे ढूंढ पाएंगे.
2/5

रंगों के हिसाब से : शब्दों को चुनें जब आप कपड़े अलग-अलग तरह के रख लें, फिर उन्हें रंगों के हिसाब से सजाएं. जैसे सभी लाल कपड़े एक साथ और सफेद अलग. इससे जब भी आपको किसी खास रंग की शर्ट या पैंट चाहिए होगी, आप तुरंत उसे पा लेंगे.
Published at : 17 Feb 2024 07:53 PM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























