एक्सप्लोरर
Lenovo K8 Plus, Moto C Plus रहा 2017 का सबसे पसंदीदा डिवाइस
1/7

ई-टेलर ने कहा, "गूगल पिक्सल 2 और 2एक्स एल और आईफोन एक्स सबसे ज्यादा देखे जानेवाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन रहे. ऑनर 8 प्रो और सैमसंग एस7 भी इनके बराबर रहे."
2/7

फ्लिपकार्ट ने बताया कि मिड रेंज सेग्मेंट में शाओमी का ड्यूअल सिम रेडमी नोट 4 और एंड्रायड वन पहल के तहत लांच फोन शाओमी ए1 सबसे ज्यादा बिकनेवाले हैंडसेट रहे.
3/7

फ्लिपकार्ट ने यह जानकारी अपने प्लेटफार्म पर 150 अरब खरीदारी के स्टडी के बाद दी है.
4/7

शाओमी ने रेडमी नोट 4 डिवाइस जनवरी 9,999 रुपये (बेस मॉडल 2 जीबी रैम और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज) में लांच किया था, जिसने बाजार के नियम बदल कर रख दिए.
5/7

बात जब किफायती स्मार्टफोन्स की हो तो लेनोवो के8 प्लस और मोटो सी प्लस साल 2017 के सबसे पसंदीदा डिवाइस रहे. फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. लेनोवो के8 प्लस को भारत में पिछले साल सितंबर में 10,999 रुपये की कीमत में लांच किया गया था.
6/7

जबकि लेनोवो की कंपनी मोटोरोला के स्मार्टफोन मोटो सी प्लस को पिछले साल जून में 6,999 रुपये में लांच किया गया था.
7/7

पिछला साल स्मार्टफोन्स के लिए खासा चर्चित रहा. जहां कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने किफायती स्मार्टफोन के जरिए उप्भोक्ताओं का दिल जीतने की कोशिश की तो कई कंपनियां इसमें नाकाम रहीं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























