एक्सप्लोरर
11 साल का रिलेशन तोड़ Dia Mirza आज रचा रही हैं दूसरी शादी, जानिए कौन है Vaibhav Rekhi जिसपर आया दीया का दिल
1/9

दीया ने इस पोस्ट के माध्यम से लिखा था कि दोनों ने 11 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है मगर दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और इस जुड़ाव के लिए वे साहिल की शुक्रगुजार हैं.
2/9

दोनों की शादी 5 साल तक चली. लेकिन 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं.
Published at :
और देखें























