एक्सप्लोरर
PHOTOS: साल 2020 में इन बड़ी शख्सियतों ने दुनिया को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा
1/6

रेसलिंग के दिग्गज जॉन ह्यूबर को ल्यूक हार्पर और ब्रॉडी ली के नाम से भी जाना जाता है. उनका निधन 27 दिसंबर को 41 साल की उम्र में हुआ. पत्नी अमांडा के अनुसार, वह काफी समय से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. WWE में, ह्यूबर ने दो बार टैग टीम खिताब जीता था उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती थी. AEW में शामिल होने के बाद, उन्होंने AEW TNT चैम्पियनशिप भी जीती थी.
2/6

रूथ बैडर गिन्सबर्ग महिला अधिकारों की हिमायती थीं और संयुक्त राज्य के सर्वोच्च न्यायालय की दूसरी महिला न्यायाधीश थीं. 18 सितंबर, 2020 को 87 वर्ष की आयु में मेटास्टैटिक अग्नाशय के कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.
Published at :
और देखें

























