एक्सप्लोरर
25,000,000 आत्मघाती हमलावरों वाले नॉर्थ कोरिया की US से रंजिश का भूत, वर्तमान और भविष्य
1/13

लगातार परमाणु परीक्षण कर रहे उत्तर कोरिया ने बीते एक पखवाड़े से भी कम समय में ऐसी दो मिसाइलें दागी हैं जो जापान को छूकर निकली हैं. देश लगातार अमेरिका को धमकी देता रहा है और हालिय बमों का धौंस दिखते हुए कहा है कि अमेरिका के बड़े शहरों को पूरी तरह सपाट कर देगा. बताते चलें कि भारत दौरे पर आए शिंजो अबे ने पीएम मोदी के साथ मिलकर किम के परमाणु कार्यक्रम की आलोचना की, जिससे भारत भी इस विवाद में सांझा हो जाता है. इस ऐतिहासिक घटनाक्रम में चीन और रूस जैसे शक्तिशाली देश पहले से शामिल हैं. ऐसे में इस सनकी तानाशाह, किम का एक गलत कदम दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध में झोंक सकता है.
2/13

देश की 2.5 करोड़ की आबादी जंग के लिए कितनी बेताब है. वो किस तरह मचल रही है. किस तरह सम्मोहित है. ये आपको उत्तर कोरिया का ये नागरिक बताएगा. इसका नाम किम युन ही है. ये अचानक हुए छठे परमाणु परीक्षण की खबर से खुद को शक्तिशाली महसूस करने लगा. उसका कहना है कि वो इससे मजबूत महसूस कर रहा है. वो आगे कहता है कि अब उनका दुश्मन (अमेरिका) उत्तर कोरिया पर आंख नहीं उठाएगा. उन्हें सबकुछ मिल गया. वे जब चाहें तब अपने दुश्मन पर हमला कर सकेंगे.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























